युवाओं को नशे से बचाने के लिए निगरानी कमेटी गठित
किशोर और युवाओं का भविष्य ब्राउन शुगर की लत से बर्बाद हो रहा है. इसी को लेकर बरकाखुर्द शिव मंदिर में शुक्रवार को बैठक हुई.
नशेड़ियाें और तस्करों का विडियो बना करेंगे पुलिस के हवाले
युवाओ में बढ़ती नशे की लत को लेकर ग्रामीणों की बैठक
इचाक.
किशोर और युवाओं का भविष्य ब्राउन शुगर की लत से बर्बाद हो रहा है. इसी को लेकर बरकाखुर्द शिव मंदिर में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कौशल नाथ प्रसाद मेहता और संचालन मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता ने किया. बैठक में दरिया, रतनपुर, बरकाकाला, मनाई और बरका खुर्द गांव के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी के अलावा सैकड़ों लोग शामिल हुए. बैठक में किशोर और युवाओं के नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की जद में आने और अपने भविष्य से खिलवाड़ करने पर गंभीर चिंता जतायी गयी. लोगों ने कहा कि नशा के सेवन से उनके माता-पिता और समाज के लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि शाम ढलते ही मनचले युवकों की टोली स्कूल, श्मशान घाट, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में जमा होकर ब्राउन शुगर का सेवन खुले तौर पर करते हैं. रोके जाने पर मारपीट पर उतर जाते हैं. किशोर और युवाओं की ऐसी हरकत पर इचाक पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए 22 सदस्यीय निगरानी कमेटी बनायी गयी. इसमें जिला परिषद सदस्य पूर्वी रेणु देवी, बिजल देवी, आरती देवी, पंसस प्रदीप कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता, मनोज मेहता, चंद्रनाथ मेहता, नागेश्वर मेहता, संतोष मेहता, दिवाकर मेहता, अशोक कुमार मेहता, महेंद्र मेहता, अयोध्या मेहता, वीरेंद्र कुमार, आरती देवी, बिरजू विश्वकर्मा, दिलीप कुमार गौतम मेहता को शामिल किया गया है. निगरानी कमेटी के लोग नशेड़ी को पहचान कर उसे पहले समझायेंगे. नहीं मानने पर पुलिस के हवाले कर देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है