राज्य सरकार की योजनाओं का उठायें लाभ : महासचिव
झारखंड में महागठबंधन की सरकार आम जनता के हित में कई कार्य कर रही है.
हजारीबाग.
झारखंड में महागठबंधन की सरकार आम जनता के हित में कई कार्य कर रही है. झारखंड सरकार 200 यूनिट बिजली बिल माफ, महिला समूहों के लिए लोन की सुविधा, रोजगार के लिए लोन, पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. उक्त बातें कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने कटकमसांडी के ग्राम जलमा की आमसभा में कहीं. इसके अलावा सदर प्रखंड व नगर निगम क्षेत्र के वार्ड तीन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनीं. मौके पर दिनेश राम, प्रमोद राम, अजय राम, शंकर राम, प्रदीप रवानी, अजय प्रजापति, दिनेश मेहता, राज किशोर मेहता, अनिल मेहता, संजय मेहता, संतोष कुशवाहा, मिनी कुशवाहा, रॉकी कुशवाहा, संजय कुशवाहा, देवनारायण सिंह, प्रवीण सिंह, नरेश सिंह, गणेश सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है