प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश

चंपानगर नावाडीह पंचायत के तिलरा बिरहोर कॉलोनी में नवनिर्मित प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुक का गृह प्रवेश कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 12:31 PM
an image

इचाक.

चंपानगर नावाडीह पंचायत के तिलरा बिरहोर कॉलोनी में नवनिर्मित प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुक का गृह प्रवेश कराया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, बीडीओ संतोष कुमार व मुखिया काजल देवी ने किया. बिरहोर परिवारों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ मिला था. उसमें फूलमती देवी, छोटन बिरहोर, सुरेंद्र बिरहोर, जीतन बिरहोर, सुनीता देवी और राहुल बिरहोर शामिल हैं. जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है. इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. मौके पर प्रभारी जेएसएस बादल कुमार. पंचायत सेवक सुबोध सिंह, पीएम आवास प्रखंड कोडिनेटर पूर्णिमा कुमारी. वार्ड सदस्य नितेश कुमार यादव, बीएफटी रीतलाल प्रसाद व अन्य ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version