अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी
राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही.
झारखंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ भी धरना में शामिल
हजारीबाग.
राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. झारखंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ और अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बीच राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को हड़ताल में शामिल करने को लेकर वार्त्ता हुई. इसके तहत अब झारखंड राज्य के समाहरणालयों में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी भी हड़ताल में शामिल होंगे. दोनों संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दूबे एवं उपेन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए. राज्य सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड गठन के बाद 2017 में पहली बार सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा किया गया था. इसमें पूरे राज्य से सिर्फ दो कर्मियों की प्रोन्नति हुई थी. सरकार की गलत नीति के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है. राजेश रंजन दूबे ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति, कालावधि एवं नन-मैट्रिक चतुर्थवर्गीय कर्मियों के ग्रेड-पे में सुधार करने को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया था. जब तक सरकार हमारी नौ सूत्री मांगों को नहीं मान लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. धरना पर गोपाल कुमार पासवान, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार दास, संतोष कुमार मेहता, नितेश कुमार डे, राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, सरोज कुमार, नीलम सेबास्तियन लकड़ा समेत कई कर्मी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है