स्नाकोत्तर अंग्रेजी विभाग में इंडक्शन मीट
विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट शनिवार को हुआ.
हजारीबाग.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट शनिवार को हुआ. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ रिज़वान अहमद ने की. स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में 120 सीट पर नामांकन होता है. इस सत्र के लिए विभावि के पास 620 आवेदन प्राप्त हुए थे. डॉ रिजवान अहमद ने नए सत्र के विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए विभाग के नियम व कानून की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य है. विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू है. डॉ गंगा सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी. डॉ नीरज डांग ने कहा कि विभावि का स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग देश के दूसरे विवि के अंग्रेज़ी विभाग से कम नहीं है. कार्यक्रम में जेआरएफ मुहम्मद रुस्तम, फहीमा परवीन, फिरदौस शहनाज व सबा परवीन के अलावा रिसर्च स्कॉलर श्रेया मणि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में विभाग के अन्य विद्यार्थी, शिक्षक, ऑफिस असिस्टेंट किशोरी रवि, कंप्यूटर ऑपरेटर रितिक प्रसाद समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है