शाबाश. हजारीबाग के कराटेकारों ने जीते 42 मेडल

सेशिनकाई कराटे संघ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 30 जुलाई तक चला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 4:10 PM

हजारीबाग.

सेशिनकाई कराटे संघ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 30 जुलाई तक चला. हजारीबाग के 60 कराटेकारों ने भाग लिया. इसमें 42 मेडल जीतकर हजारीबाग झारखंड का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में भारत देश के साथ-साथ पांच देशों के कुल सात हजार प्रतिभागी भाग लिए थे. हजारीबाग झारखंड टीम का नेतृत्व झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सिंहान उदय कुमार कर रहे थे. कोच के रूप में सेंसाई प्रतिमा कुमारी थी. विजयी प्रतिभागियों में गोल्ड मेडल -आदित्य कुमार, अंकित यादव, मनीता मिंज, अनुष्का राज, नमन गुप्ता, आराध्या राय, मोहम्मद अली खान, दिव्यांश सिंह, कथकली मुखर्जी, अंशिका स्नेहील, अखिल कुजूर, सिल्वर मैडल-पंकज साव, प्रियांशु शेखर, आसिफ अली, प्रिया कुमारी, अनन्या सिंह, सानवि पंडित, ध्वनि मिश्रा, निर्मल कुमार, शुभम करमाली, ब्रोंज मेडल- रोशनी कुमारी, नमिता भारती, रिशु कुमार, वर्षा भारती, अबान खान, रितिका कौर, जी निरालया, पृथ्वीराज पासवान, राजनंदनी चौधरी, ममता कुमारी, पूनम मिंज, अर्चना कुमारी, मुस्कान कुमारी, निसकान कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, अर्पिता मुर्मू, नंदनी कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंजली कुमारी, रुपाली कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version