झारखंड-बिहार बंद का बरकट्ठा में आंशिक असर
भाकपा माओवादी की ओर से आहूत झारखंड-बिहार बंद का बरकट्ठा में आंशिक असर रहा.
बरकट्ठा.
भाकपा माओवादी की ओर से आहूत झारखंड-बिहार बंद का बरकट्ठा में आंशिक असर रहा. प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान हुआ है. धनबाद के एक निजी क्लीनिक में कैंसर का इलाज करा रही संगठन कि क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेत्री जया हेंब्रम के साथ शांति कुमारी, डॉ पांडेय की गिरफ्तारी के विरोध में बंद बुलाया गया है. झारखंड बंद के दौरान बरकट्ठा की सभी दुकान अन्य दिनों की तरह खुली रही. बरकट्ठा से खुलने वाली यात्री वाहन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. जबकि जीटी रोड से गुजरने वाली लंबी दूरी की यात्री व माल वाहन अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ा कम चली. बंदी के दौरान बरकट्ठा व गोरहर थाना पुलिस विशेष सतर्कता बरतते देखी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है