अस्पताल में समय से पहले लटक जाता है ताला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरपो का निरीक्षण, बंद मिला अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:45 PM

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरपो का निरीक्षण, बंद मिला अस्पताल टाटीझरिया. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था पर सरकार लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं दिखायी देती. प्रखंड क्षेत्र की झरपो पंचायत के उच्चाबेड़ा पेटो मेन रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरपो में बुधवार को झरपो मुखिया शिबू प्रसाद सोनी ने निरीक्षण किया. वे दिन के करीब 2:30 बजे अस्पताल पहुंचे, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका पाया. उन्होंने कहा कि झरपो पंचायत के ग्रामीणों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था को लेकर शिकायत मिलती रहती है. कई बार व्यवस्था सुधार के लिए यहां के चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम को कहा गया, लेकिन ये लोग अपनी मनमानी करते हैं. इस अस्पताल में झरपो, भराजो पंचायत सहित आसपास के कई गांव से लोग इलाज के लिए आते हैं. लेकिन अस्पताल की स्थिति ऐसी रहती है कि यहां के डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम सहित अस्पताल सुरक्षा प्रहरी भी गायब रहते हैं. जब मुखिया ने एएनएम तारावती कुमारी से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर शाम तीन बजे बंद करने का सरकारी समय निर्धारित है. मौके पर कौलेश्वर मिश्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version