बरही में ओबीसी कांग्रेस की महापंचायत छह अगस्त को

जिला ओबीसी कांग्रेस की महापंचायत छह अगस्त को बरही टाउन हॉल में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 6:17 PM

हजारीबाग.

जिला ओबीसी कांग्रेस की महापंचायत छह अगस्त को बरही टाउन हॉल में होगी. महापंचायत में झारखंड के स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, विधायक उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, जेपी भाई पटेल, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गो सेवा आयोग बोर्ड के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, केशव महतो कमलेश शामिल होंगे. यह जानकारी ओबीसी कांग्रेस प्रदेश को-ऑडिनेटर सुरजीत नागवाला ने गुरुवार को हजारीबाग परिसदन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. प्रेसवार्ता में रीतलाल मंडल, प्रदेश ओबीसी प्रवक्ता डॉ प्रकाश कुमार, प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि ओबीसी वर्ग को एक कर राजनीति में उनकी भागीदारी और जागरूकता को बढ़ाना है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस संगठन में ओबीसी वर्ग की अहम भूमिका है. प्रदेश को-ऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने कहा कि ओबीसी महापंचायत झारखंड के विभिन्न विधानसभा में आयोजित कर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा के साथ जोड़ना है. प्रदेश को-ऑडिनेटर रीतलाल मंडल के कहा कि बरही में ओबीसी को जोड़ने और कांग्रेस को मजबूत करने पर विचार की जायेगी. प्रदेश सचिव रेणु देवी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version