22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्जन ग्राउंड में सुबह 9.05 बजे होगा झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में होगा. सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन होगा.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी तैयारी पूर्ण, सुबह छह बजे निकाली जायेगी प्रभातफेरी, आयुक्त, डीआइजी, उपायुक्त और एसपी ने परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

हजारीबाग.

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में होगा. सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन होगा. समारोह को लेकर जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया. अंतिम दिन कर्जन ग्राउंड में आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआइजी सुनील भास्कर, उपायुक्त नैंसी सहाय व एसपी अरविंद कुमार सिंह ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. आयुक्त ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त को सभी प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालय स्तर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें. स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 6:00 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें नगर के सभी विद्यालयों के बच्चे और शिक्षक शामिल होंगे. इसका समापन 8:00 बजे कर्जन ग्राउंड में होगा. इसी दिन कर्जन ग्राउंड के समीप स्थित न्यू स्टेडियम हजारीबाग में अपराह्न तीन बजे फैंसी फुटबॉल मैच प्रशासन बनाम मीडिया के बीच खेला जायेगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक होंगे.

झंडोत्तोलन का समय :

उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, शहीद स्मारक हजारीबाग में पुष्पांजलि 8:15 बजे, पुलिस लाइन शहीद स्मारक 8:30 बजे, कर्जन ग्राउंड में 9:05 बजे, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग कार्यालय में 10:00 बजे, उपायुक्त कार्यालय में 10:15 बजे, पूर्वाह्न में, रेडक्रॉस सोसाइटी हजारीबाग में 10:30 बजे, होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर सिंदूर में 10:40 बजे, पुलिस लाइन हजारीबाग में 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें