16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित भारत बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम : डीइओ

शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग का मुख्य कार्यक्रम देर शाम को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुआ.

एक मंच पर आए डीइओ, डीएसइ और शिक्षक

डाइट में हुआ शिक्षक दिवस पर मुख्य कार्यक्रम

बेहतर काम के लिए दो शिक्षक सम्मानित

प्रतिनिधि, हजारीबाग

शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग का मुख्य कार्यक्रम देर शाम को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुआ. इसमें डीइओ प्रवीन रंजन, डीएसइ आकाश कुमार, उच्चतर, माध्यमिक, प्राथमिक, सहायक और अन्य सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि व शिक्षक शामिल हुए. डॉ राधाकृष्णन को याद किया गया. डीइओ ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. कहा मेरे दादा और पिता दोनों शिक्षक रहे हैं. शिक्षित भारत बनाने के लिए शिक्षकों की भूमिका अहम है. सामाज, राज्य और देश के निर्माण में शिक्षक बेहतर काम कर रहे हैं. डीएसइ ने कहा शिक्षक सामाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण कड़ी हैं. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी महासचिव रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एक शिक्षक संतोष कुमार (उत्क्रमित मवि कांढतरी, बड़कागांव) और एक शिक्षिका रूपा वर्मा (बिहारी बालिका उवि) को शिक्षा अधिकारियों ने सम्मानित किया. मौके पर रामविलास पासवान, धीरज कुमार, प्रवीन कुमार, अख्तरी खातून, शिव शंकर पाठक, मधुसूदन सिंह, अनिल राणा, परविंदर कुमार, जहांगीर अंसारी, रंजीत कुमार वर्मा, दीपक मेहता, अशोक राम, चंदन मेहता, अजय नारायण दास, ओमप्रकाश मेहता, श्यामदेव यादव, फहमीदा खातून सभी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें