शहर के मुहर्रम अखाड़ा अध्यक्षों को किया सम्मानित

पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत इस माह में हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 6:30 PM

हजारीबाग.

पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत इस माह में हुई थी. इस महीने में उनकी शहादत को याद किया जाता है. इस पवित्र मौके पर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने व शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में अलग-अलग संप्रदाय के लोगों को मौके पर सम्मानित किया गया. मुहर्रम कमेटी की ओर से इरफ़ान अहमद काजू ने ऐसे सामाजिक लोगों को सम्मानित किया. मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष टिंकु ख़ान को पगड़ी बांध व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं नूरा, कोलघट्टी, क़ुरैशी मुहल्ला, बुचरटोली, चिस्तिया मुहल्ला, मटवारी, पेलावाल, क़ाज़ी मुहल्ला, खिरगांव, ख़ान रोड, यासिन गली, सरदार रोड, पगमिल, डामोडीह, गोदखर, पसाई के अखाड़ा अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, सदर थाना इंस्पेक्टर स्वपन कुमार मेहता, सदर सीओ, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार, सरदार रम्मी सिंह को भी पगड़ी और माला पहना कर स्वागत किया गया. दीपक कुमार, जेपी जैन, अफ्फान अहमद, रेहान अहमद, सैफ अली, तौसीफ रज़ा, फ़िरोज़ खलीफा, महताब आलम, मक्सीर आलम, परवेज़ आलम, सरफ़राज़ आलम, नवशाद आलम, इरफान अहमद समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version