राज्य की गठबंधन सरकार ने युवाओं को ठगा : सांसद

युवा आक्रोश रैली में शामिल होने को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक सांसद कार्यालय झंडा चौक में गुरुवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:23 PM

हजारीबाग.

युवा आक्रोश रैली में शामिल होने को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक सांसद कार्यालय झंडा चौक में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी और संचालन महामंत्री महेंद्र ठाकुर ने किया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है. राज्य सरकार द्वारा प्रतियाेगिता परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. झामुमो ने युवाओं को पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन पांच सालों में मात्र 12500 युवाओं को ही नौकरी मिली है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायक पुलिस कर्मी सरकार की गलत नीतियों के कारण सड़क पर हैं. राज्य सरकार की नींद को जगाने के लिए युवा 23 अगस्त को रांची में हुंकार भरेंगे. बैठक में बालेश्वर महतो, राकेश वर्मा, कैलाश कुमार, भोला भगत, उदय वर्मा, चंद्रिका साहू, संदीप गुप्ता, सतपाल सिंह, सचिन मेहता, अनिल कुमार, दिलीप मेहता, राजीव रंजन प्रसाद, केशव यादव, तुलसी प्रसाद, दुर्गेश वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version