18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल संघ की बैठक में संघ को मजबूत बनाने पर चर्चा

जिला एथलेटिक फुटबॉल संघ की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष नजरूल हसन की अध्यक्षता में हुई.

हजारीबाग.

जिला एथलेटिक फुटबॉल संघ की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष नजरूल हसन की अध्यक्षता में हुई. इसमें हजारीबाग फुटबॉल लीग पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में संघ के सदस्यों ने हजारीबाग में 19 व 20 जुलाई को हुए झारखंड राज्य अंडर-17 बालक व बालिका चयन प्रक्रिया में फुटबॉल संघ को शामिल नहीं किए जाने पर सदस्यों ने दुख जताया है. निर्णय लिया गया कि हजारीबाग में फुटबॉल संघ को मजबूत करने व जिले में आयोजित होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता को बेहतर बनाकर उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करने को लेकर सांसद मनीष जायसवाल से मिलकर रूप रेखा तैयार की जायेगी. सदस्यों ने हजारीबाग के बीमार पूर्व खेल शिक्षक बद्रीनाथ गोस्वामी के घर जाकर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. बैठक में सचिव भैय मुरारी सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, लालकिशोर प्रसाद, सरफराज अहमद, बहादुर राम, अबोध राम, धनेश्वर गोप, अभय पासवान, परमेश्वर यादव, उमेश कुमार, सिकंदर यादव, नरेश मुरमू, सफीउल्ला खान, दिलीप राम, प्रमोद राम, निमन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें