12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक फेडरेशन का पुनर्गठन, अध्यक्ष बने डॉ विनय

अन्नदा महाविद्यालय में झारखंड संबद्ध महाविद्यालय व शिक्षक फेडरेशन की बैठक रविवार को डॉ विमल किशोर की अध्यक्षता में हुई.

हजारीबाग.

अन्नदा महाविद्यालय में झारखंड संबद्ध महाविद्यालय व शिक्षक फेडरेशन की बैठक रविवार को डॉ विमल किशोर की अध्यक्षता में हुई. संघ का पुनर्गठन किया गया. इसमें जीएम इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य को अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, संरक्षक डॉ कमल नयन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सरतेंदु नीरज, उपसचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कीर्तिनाथ महतो को बनाया गया. बैठक में 15 जुलाई को विभावि में आयोजित स्पोर्टस बैठक के दौरान विभावि के अधिकारियों द्वारा संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ अपमानित शब्द का प्रयोग करने, संबद्ध कॉलेज के सचिव डॉ सच्चिदानंद कुमार के साथ अभद्रता की निंदा की गयी. फेडरेशन इसकी सूचना राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को देगा. नामांकन प्रपत्र में पिछले दो वर्षों में काटी गयी राशि को वापस लाने के लिए फेडरेशन उच्च न्यायालय जाने का निर्णय लिया है. फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि संबद्ध महाविद्यालय से खेल के विकास के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. यदि वसूली पर रोक नहीं लगी तो फेडरेशन आंदोलन करेगा. बैठक में अन्नदा महाविद्यालय के प्राचार्य नीलमणि मुखर्जी, प्राचार्य दुलार ठाकुर, विमल किशोर, कीर्तिनाथ महतो, सोहर यादव, सिस्टर साइलेट, संतोष कुमार, सुवीर ख्वास, अजय कुमार, डॉ विरेश कुमार, रामचंद्र राम, सुरेंद्र कुमार बक्शी, डॉ शरतेंदु नीरज, रमेश प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार, रंजन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें