झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक
बड़कागांव.
पश्चिमी पंचायत भवन में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन बृजभूषण गुरु ने किया. निर्णय लिया कि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा आठ सूत्री मांगों को लेकर 11 सितंबर को राज्यव्यापी बंद को समर्थन देने के लिए बड़कागांव से सैकड़ों आंदोलनकारी रांची पहुंचेंगे. आंदोलनकारी को 15 अगस्त, 15 नवंबर और 26 जनवरी को राजकीय मान सम्मान से सम्मानित करना सुनिश्चित की जाय. जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर आंदोलनकारी को अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की 100 प्रतिशत गारंटी व सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपये दिया जाय. किसानों को ऑनलाइन रसीद काटने की दिशा में प्राथमिकता के साथ कर मैन्युअल ऑनलाइन सुलभ सुविधा दी जाय. प्रत्येक किसान को 10-10 हजार रुपये प्रत्येक माह पेंशन दिया जाए. आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरी में आरक्षण दी जाय. इसके साथ ही कई मांगे शामिल है, जिसको लेकर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा 11 सितंबर को बंद का आह्वान कर विरोध जतायेंगे. मौके पर सोहनलाल मेहता, ख़िरोधर प्रसाद मेहता, मुरलीधर दांगी, प्रो लालदेव महतो, नागेश्वर महतो, अनिल प्रसाद दांगी, वासुदेव महतो, चंद्रशेखर महतो, शिव शंकर कुमार, संजय कुमार, रोशन मनी महतो, प्रेमचंद कुमार समेत कई आंदोलनकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है