संकल्प सभा को लेकर आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक पदमा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:43 PM
an image

पदमा.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक पदमा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में हुई. झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, राजकीय मान सम्मान, रोजगार नियोजन की गारंटी व सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपये देने की मांग सरकार से की गयी. इसके अलावा ऑनलाइन लगान रसीद काटने का विरोध, मैनुअल लगान रसीद काटने और समता जजमेंट लागू करते हुए 26 प्रतिशत रॉयल्टी का अधिकार देने की मांग की है. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक व प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए 24 अगस्त को संकल्प सभा की जायेगी. मौके पर प्रवीण कुमार मेहता, रोजलीन तिर्की, राजू लाल बर्मा, सीताराम उरांव, बद्री सिंह, अभय मेहता, अशोक सिंह, सुरेन्द्र रविदास, प्रकाश खलखो, विजय उरांव, इंद्रजीत उरांव, सरवण सिंह, भोला सिंह, विजय सिंह, मो फहीम, मो खुर्शीद, भुवनेश्वर दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version