अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा का भारत बंद 21 काे

सरैया पंचायत भवन परिसर में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद भुइयां की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:27 PM

पदमा.

सरैया पंचायत भवन परिसर में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद भुइयां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुप्रीम कोर्ट ने क्रीमी लेयर आरक्षण बंटवारा आदेश के विरोध में सभी अनुसूचित जाति एवं संबंधित सभी संगठन के लोग भारत बंद का आह्वान किया है. इसके तहत इटखोरी मोड एनएच-33 सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. बैठक में अनुसूचित जाति के सभी लोगों से सभी गांव से अधिक से अधिक लोग निश्चित स्थान पर पहुंचकर बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया. संचालन विजय रविदास ने किया. बैठक में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति के अधिकार मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पासवान, जिला मीडिया प्रभारी संतोष पासवान, राजकुमार दास, राजकुमार रजक, सुरेश पासवान, उमेश दास, किशोर रंजन, उपेंद्र दास गोविंद रविदास, राजू पासवान, जगन्नाथ पासवान, राजू भुइयां, उपेंद्र कुमार दास, महेंद्र दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version