पर्यावरण मेला को सफल बनाने का निर्णय
पर्यावरण जागरूकता केंद्र भवन दुधमटिया में वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक छक्कन गोप की अध्यक्षता में रविवार को हुई.
दुधमटिया में वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक
टाटीझरिया.
पर्यावरण जागरूकता केंद्र भवन दुधमटिया में वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक छक्कन गोप की अध्यक्षता में रविवार को हुई. निर्णय लिया गया कि सात अक्टूबर को दुधमटिया मेला को भव्य बनाना है. इसके लिए विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र देना है. वन परिसर की साफ-सफाई करने, परिसर में शराब का सेवन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. दूधमटिया पर्यावरण मेले से एक दिन पूर्व छह अक्टूबर को हजारीबाग से आनेवाली साइकिल यात्रियों का स्वागत, तेलियाबाट वन की वृक्षाबंधन, दूधमटिया में क्वीज, पेंटिंग, निबंध, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन पर चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, योधी प्रसाद यादव, कैलाशपति सिंह, परमेश्वर प्रसाद यादव, मुकेश साव, जगदीशचंद्र यादव, मनीष चौधरी, खेमलाल महतो, कौलेश्वर यादव, मूलचंद ठाकुर, शंभू सिंह, सुरेश प्रसाद, चोलो प्रजापति, राजेश यादव, विजय ठाकुर व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है