13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 फीट ऊंचे खंभे पर खड़ा होकर किया 31 घंटे तक आराधना

प्रसिद्ध महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला आज धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.

बुढ़वा महादेव पहाड़ के श्रावणी मेला में अंतिम दिन उमड़ी भीड़

सुबह तीन बजे से देर शाम तक लगी रही भक्तों की कतार

बड़कागांव.

प्रसिद्ध महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला आज धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. मेले का आयोजन बुढ़वा महादेव सेवा समिति, श्रावणी मेला पूजा समिति और बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति द्वारा आयोजित किया गया. सावन पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी पर बुढ़वा महादेव मंदिर व महुदी पहाड़ के वादियों में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. बड़कागांव से तीन किमी दूर स्थित 500 मीटर ऊंची बुढ़वा महादेव पहाड़ में सुबह तीन बजे से भक्तों की लाइन लगी रही, जो देर शाम तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते रहे. शिव भक्तों ने कांवर लेकर व जल उठाकर पहाड़ में चढ़कर बुढ़वा महादेव मंदिर में जल चढ़ाया. सांसद मनीष जायसवाल ने रुद्राभिषेक किया. विधायक अंबा प्रसाद ने भक्तों को आने-जाने की सुविधा के लिए सड़कों की मरम्मत करवायी. गोमिया के गोवर्धन बाबा 51 फीट ऊंचे खंभे में खड़ा रहकर 31 घंटे तक आराधना किया. यह गुरु चट्टी समाज द्वारा आयोजन किया गया था. जेबीकेएसएस के बबलू सागर मुंडा के नेतृत्व में भक्तों के बीच चना का वितरण किया गया. सांसद मनीष जायसवाल की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया.

गुफाओं में हुई पूजा :

बुढ़वा महादेव मंदिर के बाद भक्तों ने हनुमान मंदिर, द्वारपाल गुफा, छगरी-गोदरी गुफा और डूमारो गुफा, राजा राजा रानी का वैवाहिक स्थल मड़वाखामी चट्टान में पूजा की. 80 मीटर ऊंचे पहाड़ से गिरते हुए डूमारो जलप्रपात का लोगों ने आनंद लिया. मेला को सफल बनाने में बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, उप प्रमुख वचन देव कुमार, बुढ़वा महादेव सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, उपाध्याय सरजू महतो, प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, श्रावणी मेला पूजा समिति के अध्यक्ष झमन प्रसाद, अरविंद कुमार, जयशंकर महतो, धनेश्वर महतो, संरक्षक बालेश्वर महतो, बिगल किशोर महतो, इंद्रनाथ महतो, बंधु महतो, सत्यनारायण महतो, मनोहर महतो, सुकूल महतो, कंचन कुमार रामचंद्र महतो, रामसुंदर महतो, बोधन महतो, शिक्षक अरविंद कुमार, संतोष कुमार, देवनाथ कुमार, जयवीर कुमार, नारायण महतो, भीम महतो, डॉ धनेश्वर महतो, अनिल कुमार, सोहन महतो, किशोर कुमार,विनय कुमार, सोलंकी कुमार, दीपू कुमार, सोमनाथ महतो, मिस्री महतो, धनेश्वर महतो आदि ने मुख्य भूमिका निभाया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें