अडार गांव में चंगाई सभा नहीं करने देने का लिया निर्णय

विहिप और बजरंग दल की मासिक बैठक अडार गांव के शिव मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:07 PM

चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण पर लगायेंगे रोक

पदमा.

विहिप और बजरंग दल की मासिक बैठक अडार गांव के शिव मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने की. बजरंग दल के संयोजक प्रशांत सिंह उपस्थित हुए. पहले संगठन विस्तार पर चर्चा कर कई अहम निर्णय लिए गये. अडार गांव में घटित घटना पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि अडार गांव में चंगाई सभा को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए सामाजिक और कानूनी तौर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में दर्जनों ग्रामवासी महिला-पुरुष भारी संख्या में उपस्थित हुए. सभी ने संकल्प लिया कि चंगाई सभा को अपने गांव में नहीं चलने देंगे. इसका बहिष्कार करेंगे. बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया चंगाई सभा में भोले-भाले हिंदू समाज के लोगों को बुलाकर अंधविश्वास व लोभ लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है. 23 सितंबर को अडार शिव मंदिर में वैदिक हवन के साथ शुद्धिकरण कर हिंदू समाज घर वापसी कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता, प्रदीप मेहता, कुलदीप रविदास, प्रखंड संयोजक पंकज मेहता, सह संयोजक बसंत यादव, सुरेंद्र मेहता, प्रखंड संरक्षक अयोध्या मेहता, सिकंदर मेहता, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख संजय मेहता, अखिलेश मेहता, मनोज मेहता, गौतम राणा, मनोज गुप्ता, बबलू यादव , जितेंद्र यादव, अशोक पांडे, सूरज पासवान,सुजीत राम, अजय मेहता, संजीत गिरी, अक्षय गिरी, अखिलेश मेहता, अरुंजय मेहता, अजीत यादव,सुजीत यादव, इत्यादि ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version