आइल गेले वर्षा बहार गे सांवरिया…सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी
झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन कोर्रा देवांगना चौक स्थित अर्जुन कोचिंग सेंटर में हुआ.
झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन
हजारीबाग.
झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन कोर्रा देवांगना चौक स्थित अर्जुन कोचिंग सेंटर में हुआ. अध्यक्षता आदर्श कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल कुमार मिश्र, शिक्षिका सह कवयित्री सुप्रिया रश्मि, नृत्य शिक्षिका कृति सिन्हा थे. चार घंटे तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कवि, कथाकार, साहित्य प्रेमी उपस्थित हुए. अवकाश प्राप्त शिक्षक जागेश्वर प्रसाद ने हारमोनियम के साथ अपना दो गीत आइल गेले वर्षा बहार गे सांवरिया और कवि शिक्षक भोला कुशवाहा ने वर्षा गीत प्रस्तुत किया. प्राध्यापिका सह कवयित्री डाॅ प्रमिला कुमारी गुप्ता ने सपने लहलहा रहे खेतों में और सखी देखो प्रिय राम आये सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी. खोरठा कवि अनंत ज्ञान ने भूख और खोरठा कविता सुन गे सजनी सुना कर सबको हंसाया. प्रमोद रंजन दो कविता सलीका और मौसम सुनाये. कवि गणेश चंद्र राही ने एक साड़ी की मांग करती थक गई जेठालाल की पत्नी, सहित तीन कविता सुनायी. अजय कुमार ने मां हो तुम धूप सुबह की और अंबर में शादी कविता सुनायी. पेंशनर कल्याण समाज हजारीबाग के उपाध्यक्ष कवि राजू विश्वकर्मा ने हास्य व्यंग्य से सराबोर कविता अब नय जयबो ससुरारी गे माय सुनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है