झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन प्रतिनिधि, हजारीबाग झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन झारखंड पेंशनर कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता आदर्श काॅलेज राजधनवार के प्राचार्य डाॅ विमल कुमार मिश्र ने की. मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक भोला कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि जागेश्वर प्रसाद थे. डॉ कविता सिन्हा ने अपनी लघु कविता सुनायी. डॉ प्रमिला कुमारी गुप्ता ने वर्तमान में मनुष्य की मरती संवेदना पर लिखी कविता संवेदना की मौत सुनायी. सुरेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण मैथिली गीत व दीया रचना सुनायी. कवि अधिवक्ता अरविंद झा ने बिलौती के झोर और खिचड़ी कविता सुनायी. कवि प्रणय प्रबोध पाठक ने अपनी तीन कविता का पाठ किया. मार्खम काॅलेज के हिंदी प्राध्यापक डॉ गजेन्द्र सिंह ने अपनी कई लघु रचना सुनाया. मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने मगही कविता सुनाकर सबको चौंका दिया. टीपी पोद्दार ने संग्रह ईश्वर मुस्कुराता है से दो रचनाओं का पाठ किया. साकेत कुमार पाठक, डॉ कविता सिन्हा, अवकाश प्राप्त शिक्षक भोला कुशवाहा ने अपनी-अपनी कविता सुनाये. रानी रुबीना वफा कई जानदार गजल और शायरी सुना कर खूब वाहवाही पायी. कवि अनंत ज्ञान, विजय कुमार राणा, पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष कवि राजू विश्वकर्मा ने भी कविता सुनायी. अवकाश प्राप्त वन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने आओ हे वनवासी राम और कैसे कह दूं तुमसे प्यार नही दो कविता का पाठ किया. युवा खोरठा कवि संजीत ने खोरठा झूमर और बाबू भाई विद्रोही ने नागपुरी गीत सुनाया. इसके अलावा और कई रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. डॉ विमल कुमार मिश्र ने सभी रचनाकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की. मंच संचालन कवयित्री सह प्राध्यापिका डॉ प्रमिला कुमारी गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है