विष्णुगढ़ थाने में दर्ज प्राथमिकी में छह नामजद आरोपी में एक गिरफ्तार
हजारीबाग.
विष्णुगढ़ के गाल्होबार निवासी सरफुद्दीन अंसारी की हत्या मामले का खुलासा रविवार को एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया. सरफुद्दीन की हत्या मामले के मुख्य आरोपी तोहिद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी तोहिद को जेल भेज दिया. तीन अगस्त को गाल्होबार आंगनबाड़ी केंद्र के समीप सरफुद्दीन अंसारी की गोली मारकर और गला रेत कर हत्या की गयी थी. मृतक की पत्नी ने विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. प्राथमिकी में गाल्होबार के तोहिद अंसारी, तौफिक अंसारी, औफिक अंसारी, इमरान शाह, अलीमुद्दीन शाह और सुभान अंसारी को नामजद बनाया गया. एसपी ने कहा कि सरफुद्दीन अंसारी की हत्या आरोपियों ने बदले की भावना से की थी. पूछताछ में तोहिद अंसारी ने बताया कि 2019 में मेरे पिता सनुल अंसारी की हत्या मृतक सरफुद्दीन अंसारी ने कर दी थी. सरफुद्दीन की हत्या कर पिता का बदला लिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने तीन अगस्त को योजना बनाकर सरफुद्दीन के सिर में गोली मारी. फिर गला रेतकर हत्या कर दी. घटना में इस्तेमाल कट्टा बगल के एक नाले में फेंक दिया. आरोपी तोहिद ने बताया कि सुभान अंसारी ने सरफुद्दीन को चाकू से गला रेत दिया. एसपी ने कहा कि विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है