खिलाड़ियों की सफलता का प्लेटफॉर्म है नमो फुटबॉल टूर्नामेंट : सांसद

विष्णुगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:44 PM

विष्णुगढ़ में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

प्रतिनिधि, हजारीबाग-विष्णुगढ़

विष्णुगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल ने मशाल जलाकर और फुटबॉल में किक मारकर किया. सांसद ने खिलाड़ियों को नमो जर्सी और फुटबॉल भेंट किया. उदघाटन मैच अलपीटो बनाम तिलनियादाह टीम के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में कुल 40 टीमों ने भाग लिया. विजेता टीम को 25 हजार रुपये, नमो ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपये का चेक और नमो ट्रॉफी दी जायेगी. सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के प्रति युवाओं का जुनून और उनकी प्रतिभा को निखार कर मंजिल तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़कर युवा समाज के मुख्यधारा से जुड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब खेलेगा हिंदुस्तान, तभी बढ़ेगा हिंदुस्तान और जब बढ़ेगा हिंदुस्तान तो हमारा देश भी उन्नत होगा. मौके पर अनिल मिश्रा, केबी मंडल, सुनील मिश्रा, गायत्री देवी, सुरेश रजवार, सुशील महतो, निर्मल कुमार, सुनील अकेला, राजेश सोनी, अशोक मंडल, प्रभु विश्वकर्मा, जगेश्वर महतो, अनूप कशेरा, रवि पांडेय, लखन प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, दीपक अकेला, रवि पांडेय, जीवन सोनी, रंजन चौधरी, अवधेश सोनी, राजू रवानी, अशोक सिंह, भुनेश्वर यादव, किशोर कुमार मंडल, सुखदेव रजवार, सुनील मिश्रा, सुनील अकेला, राजू श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version