फाइलेरिया विलोपन को सफल बनाने को लेकर बैठक

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:51 PM
an image

इचाक.

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में बीएलटीएफ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने की. बीडीओ संतोष कुमार व सीडीपीओ नीलू रानी भी शामिल हुए. बीडीओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दवा को सामने खिलाने की बात कही ताकि बीमारी से बचाव हो सके. प्रभारी चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है. मलेरिया सुपरवाइजर संत कुमार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी मादा मच्छर के काटने से होता है. इसे रोकने के लिए दवाइयां लेना जरूरी है. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, स्टेट पीसीआई संस्था की मीरा शर्मा, बीपीएम अनीता तिर्की, बीडीएम रत्नेश कुमार सिंह, फार्माशिष्ट रमेश कुमार गुप्ता, बीआरपी नरसिंह महतो, एएनएम, सहिया साथी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version