शहर में जल निकासी की हो बेहतर व्यवस्था : सीटू
13 करोड़ 97 लाख की लागत से झील सुंदरीकरण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.
हजारीबाग.
13 करोड़ 97 लाख की लागत से झील सुंदरीकरण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इसको लेकर सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार झील सुंदरीकरण के नाम पर करोड़ों की राशि विभाग और कार्य एजेंसियों ने पैसे का उचित इस्तेमाल नहीं किया. झील की स्थिति करोड़ों खर्च होने के बाद भी बद से बदतर बनी हुई है. गणेश कुमार सीटू ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि झील पर खर्च करने के बजाय शहर की सड़कें, गलियां सुधारी जाएं व जल निकासी के लिए बेहतर नाली की व्यवस्था में पैसे खर्च किए जायें. उन्होंने कहा कि नगर निगम शहरवासियों को साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा रहा है. पिछले कई महीने से बिना फिल्टर के शहरवासियों को जलापूर्ति की जा रही है. मांग की है कि छड़वा डैम स्थित फिल्टर प्लांट का संचालन आउट सोर्सिंग से हटाया जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है