हक की आवाज. 13 सूत्री मांगों को लेकर एकजुट हुए रैयत केरेडारी. पचड़ा पंचायत के रैयतों ने आउट सोर्सिंग कंपनी ऋत्विक एवं अन्य कोल माइंस के विरुद्ध जोरदाग गवांत स्थान के समक्ष गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना दिया. उन्होंने कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी. रैयतों ने उक्त कंपनियों से 13 सूत्री मांग की है, जिसमें जोरदाग बड़का तालाब में ओबी डंप करना बंद करें, जोरदाग विद्यालय को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने, पगार के बिरहोरों को सुरक्षित स्थान पर करने, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य दुरुस्त करने, स्थानीय लोगों को कंपनी में रोजगार देने आदि मांग शामिल हैं. रैयतों ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. अध्यक्षता पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव ने की. संचालन प्रेमरंजन पासवान ने किया. मौके पर जागेश्वर साव, खिरोधर साव, कन्हाई माली, कालो राम, तुलसी साव, संजय कुमार, श्यामदेव साव, प्रदीप कुमार, दिनेश महतो, तापेश्वर कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश साव, चेतलाल कुमार, शिवदेव सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है