दशकर्मा शेड घेरे जाने का विरोध, सांसद, डीसी को ज्ञापन

कोर्रा जबरा डैम स्थित दशकर्मा शेड को वन विभाग द्वारा घेरे जाने का विरोध शहर के लोगों ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 4:48 PM
an image

हजारीबाग.

कोर्रा जबरा डैम स्थित दशकर्मा शेड को वन विभाग द्वारा घेरे जाने का विरोध शहर के लोगों ने किया है. लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, डीसी नैंसी सहाय को ज्ञापन दिया है और वन विभाग से दशकर्मा शेड को छोड़ कर चहारदीवारी देने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि दशकर्मा शेड में लोग अंतिम संस्कार के बाद होने वाले कार्यक्रम करते हैं. दशकर्मा शेड जिला प्रशासन की ओर से बनाया गया है. नूतन नगर, कोर्रा, जबरा, न्यू कॉलोनी, देवांगना चौक, बाबू गांव चौक सहित कई मुहल्ले के लोग दशकर्म करने पहुंचते हैं. वन विभाग की चहारदीवारी के कारण यह शेड में आना जाना बंद हो जायेगा. ज्ञात हो कि हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के नया दारू रेंज ऑफिस बनने के बाद इस परिसर की चहारदीवारी की जा रही है. इसी चहारदीवारी में दशकर्मा शेड बना हुआ है. इस संबंध में दारू रेंज के रेंजर विजय कुमार ने कहा कि दशकर्मा शेड के प्रवेश के लिए एक छोटा गेट लोगों को छोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version