बीमा धारकों को फर्जी प्रीमियम रसीद देकर लाखों रुपये ठगी कर फरार

शहर में जमीन दिलाने और लाइफ इंश्योरेंस में रुपये जमा करने के नाम पर ठगी करनेवाला व्यक्ति परिवार सहित फरार हो गया है़

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 7:59 PM

इंश्योरेंस और जमीन के नाम पर ठगी करनेवाला आरोपी परिवार के साथ लापता

हजारीबाग.

शहर में जमीन दिलाने और लाइफ इंश्योरेंस में रुपये जमा करने के नाम पर ठगी करनेवाला व्यक्ति परिवार सहित फरार हो गया है़ इस संबंध में कोर्रा थाना क्षेत्र के भुक्तभोगी सिंदूर मेरावल निवासी विजय कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि कोर्रा सारले निवासी भाष्कर सिन्हा ने जमीन दिलवाने के नाम पर 75 लाख रुपये लिया. जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाने पर वह बहाना बनाकर टाल मटोल करता रहा. रुपये देने की गारंटी को लेकर चेक व एकरारनामा भी दिया है. आरोपी भाष्कर सिन्हा एसबी लाइफ इश्योंरेंस कंपनी हजारीबाग शाखा में कार्यरत है. आवेदन में कहा है कि इंश्योरेंस की राशि जमा करने पर फर्जी प्रीमियम रसीद लोगों को देता था. निवेशकों से लगभग पांच से करोड़ रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगियों द्वारा रुपये वापसी करने की मांग की दबाव को बढ़ता देख भाष्कर सिन्हा परिवार के सदस्याें के साथ फरार हो गया है. थाना प्रभारी शमशेर बहादूर ने कहा कि थाना में ठगी से संबंधित आवेदन मिला है. मामले की जांच चल रही है. मामले की सत्यता पाये जाने पर आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version