24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल जलील शहरकाजी बने

जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल जलील को हजारीबाग का शहरकाजी बनाया गया है.

हजारीबाग.

जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल जलील को हजारीबाग का शहरकाजी बनाया गया है. झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक ने इस आशय का पत्र जारी किया है. इसके तहत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने व प्रमाण पत्र देकर विवाह का पंजीकरण करने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने का दायित्व प्राप्त हुआ है. यह जानकारी हजारीबाग दारूल कजा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इरफान अहमद काजू ने प्रेस सम्मेलन आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि मुफ्ती अब्दुल जलील पिछले कई वर्षों से जामा मसजिद के पेश इमाम हैं. मुस्लिम समुदाय के बीच शादी के लिए निकाह पढ़ाने का काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से उन्हें काजी नियुक्त किये जाने पर शहरवासियों ने खुुशी का इजहार किया है. अब विवाह के बाद शहरकाजी विवाह प्रमाण पत्र के रूप में निकाहनामा निर्गत करने के लिए अधिकृत किये गये हैं. इनके द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र निकाह नामा सरकारी दस्तावेज के रूप में मान्य होगा. मौके पर हाजी क्यूम अहमद, मो शाहिद, हाजी निजाम, मो सााजिद समेत दारूलकजा के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें