केरेडारी.
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के एमडीओ बीजीआर माइनिंग इंफ्रा व रोटरी क्लब, हैदराबाद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परियोजना प्रभावित एनएसपीएस तरहेसा में अध्ययनरत 334 बच्चों के बीच बैग व कॉपी का वितरण किया गया. रोटरी क्लब ऑफ जुबली हिल्स के प्रबंधक बालाकोटी रेड्डी बीजीआर के जीएम श्रीनिवास राव, पांडू के शकीबा खातून, विद्यालय सचिव कपूरवा देवी ने वितरण किया़ जीएम श्रीनिवास राव ने कहा कि बीजीआर कंपनी क्षेत्र में कोयला निकासी के साथ सामाजिक विकास के दायित्व का निर्वाह करेगी. प्रबंधक बालाकोटी रेड्डी ने सीएसआर के तहत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन बच्चों को दिया. विद्यालय सचिव कपूरवा देवी ने बीजीआर कंपनी के प्रति आभार जताया़ मौके पर बीजीआर से त्यागराजन, फैज अहमद, रामशास्त्री, विजय तिवारी, प्रवीण झा, संदीप मिश्रा, सचिव कपूर देवी, अब्दुल्ल जनान अंसारी, मो मुस्ताक, किलयास अहमद, मो हासिम, कार्तिक कुमार महतो, बालेश्वर कुमार, नवलकिशोर ओझा, खेदू राम, प्रबंधन समिति के कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है