16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री में आयशा कुमारी प्रथम

केबी महिला कॉलेज में विभावि इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 महिला वर्ग का आयोजन शनिवार को किया गया.

हज़ारीबाग.

केबी महिला कॉलेज में विभावि इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 महिला वर्ग का आयोजन शनिवार को किया गया. जुबली कॉलेज भुरकुंडा की आयशा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. संत कोलंबा कॉलेज की श्रुती टोप्पो ने द्वितीय स्थान व केबी महिला कॉलेज की मंजु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस क्रॉस कंट्री दौड़ की शुरुआत सुबह छह बजे केबी महिला कॉलेज के मुख्य द्वार से हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सिंडिकेट सदस्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, विभावि व कॉलेज के अधिकारियों ने किया. प्रतिभागी जेल मोड़ तक दौड़कर कॉलेज परिसर में वापस लौटे. इस आयोजन का नेतृत्व डॉ मुकुल कुमार ने किया. मंच संचालन आदिति कुशवाहा ने किया. केबी महिला के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के समग्र विकास में अत्यंत सहायक होती हैं. विभावि के खेल निदेशक डॉ राखो हरी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को विकसित करते हैं. विभावि डीन ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं. कार्यक्रम में रमेश सिंह, मिथिलेश सिंह, अशोक कुमार, अनवर हुसैन व दीपक कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुल कुमार ने किया.

विजेताओं को किया पुरस्कृत :

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 महिला वर्ग में जुबली कॉलेज भुरकुंडा चैंपियन बना. वहीं, उपविजयता में टाई की वजह से दो टीम जेजे कॉलेज कोडरमा व केबी महिला कॉलेज बना. विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया गया. क्रॉस कंट्री में पहले छह स्थान बनाने वाली छात्राओं का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री के लिए हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें