पैर में चीप लगाकर सिपाही के लिए पदमा में दौड़ेंगे 73405 अभ्यर्थी
राज्य में उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली के लिए दौड़ 22 अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए पदमा जैप-7 को भी केंद्र बनाया गया है, जो झारखंड शस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा के परेड मैदान में दौड़ करायी जायेगी.
जेएपीटीसी पदमा परेड मैदान में तैयारी, 22 अगस्त से होगी उत्पाद विभाग के लिए सिपाही की भर्ती
प्रतिनिधि, पदमा
राज्य में उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली के लिए दौड़ 22 अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए पदमा जैप-7 को भी केंद्र बनाया गया है, जो झारखंड शस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा के परेड मैदान में दौड़ करायी जायेगी. इस मैदान में 73405 अभ्यर्थी दौड़ लगायेंगे. दौड़ के लिए व्यवस्था का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. केंद्र के अध्यक्ष जैप-7 बटालियन और जेएपीटीसी पदमा के प्रभारी आरक्षी अधीक्षक अर्शी अहमद को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दौड़ के लिए कई जोन बनाया गया है. सभी जोन पर अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं.
प्रतिदिन पांच से छह हजार अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे. दौड़ लगाने वाले अभ्यर्थियों के पैर में चीप लगाया जायेगा. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का हाइट और छाती की माप ली जायेगी. इनमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रतिदिन आयोग को भेज दी जायेगी. आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित करेगी. दौड़ सुबह छह बजे से शाम तक चलेगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परेड मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. दौड़ तक मैदान के सामने से आने-जाने वाले रास्ते को आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा. स्थानीय लोगों से अपील की गयी है कि दौड़ की प्रक्रिया तक आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग करें. साथ ही मैदान के बाहर अभ्यर्थी की बैठने और बारिश से बचने के लिए टेंट वगैरह भी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है