पानी और बिजली में जल्द सुधार करें विभाग : सलीम
बिजली और पानी की समस्या से प्रखंडवासी परेशान हैं. पिछले दस दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है.
चलकुशा.
बिजली और पानी की समस्या से प्रखंडवासी परेशान हैं. पिछले दस दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी और झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष अजमल हुसैन ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने को कहा है. सलीम ने कहा कि चलकुशा पानी टंकी का निर्माण करोड़ों की लागत से की गई थी ताकि प्रखंड के सात पंचायत को शुद्ध पेयजल दिया जा सके, लेकिन पिछले 10 दिनों से प्रखंड के लगों को पानी नहीं मिल रहा है. लोग दूर-दूर से लोग पानी लाने को मजबूर है. उन्होंने पीएचइडी विभाग से जल समस्या दूर करने की मांग की है. कहा है कि यदि विभाग जल समस्या का निपटारा नहीं करती है तो झामुमो प्रखंड ईकाई विभाग के विरूद्ध आंदोलन करेगी. पानी टंकी में ताला बंद किया जायेगा. इसके अलावा बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात करके चलकुशा में बिजली सुचारू रूप से करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चलकुशा पावर सब स्टेशन का 33000 वोल्ट तार कोडरमा से हटाकर बरकट्ठा से जोड़ा जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है