मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
हजारीबाग.
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. उपायुक्त व डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास, मनरेगा के तहत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम, बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीड़ी जेनरेसन, जिओ टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस की स्थिति, जेएसएलपीएस की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने मनरेगा से चल रही योजनाओं की प्रगति में कम काम करने वाले प्रखंडों पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त ने योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना का लाभ वैसे लाभुकों को दिया जाय, जो कभी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो. ऐसे मामला सामने आते हैं तो इसकी सारी जिम्मेवारी बीडीओ की होगी. कार्य में कोताही बरतने वाले बीपीओ, ऑपरेटर व अन्य कर्मी पर कार्यमुक्त करने की बात कही. विधानसभा चुनाव को सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विजिट करें. उपायुक्त ने कहा कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इस पर काम करने की जरूरत है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, सभी प्रखंड के बीडीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है