बड़कागांव.
नयाटांड़ पंचायत के ग्राम पिपराडीह स्थित बरगद पेड़ से पांडेय मोहल्ला होते हुए शनिवार बाजार तक बारिश से सड़क व गार्डवाल ध्वस्त हो गया है. इस कारण आवागमन बाधित है. इसी रोड से पिपराडीह, सांढ़, जेजेछपेरवा, शिवाडीह, सोनपुरा, होरम बड़कागांव समेत दर्जनों गांवों के लोग शनिवार बाजार, हरली, बादम, अंबाजीत, गोंदलपुरा, चरही तक आना-जाना लोग करते हैं. इसलिए यह सड़क को बनना आवश्यक है. मुखिया लीलावती देवी व मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो ने जिला प्रशासन व विधायक से शीघ्र सड़क बनाने की मांग की है. मुखिया का कहना है कि क्षेत्र में जनता का दबाव है क्योंकि इसी सड़क से दर्जनों गांव के लोग आना-जाना करते हैं. जिला प्रशासन इस मजबूरी को समझते हुए डीएमएफटी फंड से सड़क बनाने की शीघ्र पहल करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है