श्मशान घाट और स्कूल जाने के रास्ता की स्थिति नारकीय

बरकनगांगो में श्मशान घाट और स्कूल जाने का रास्ता काफी खराब है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 4:31 PM

बरकट्ठा.

बरकनगांगो में श्मशान घाट और स्कूल जाने का रास्ता काफी खराब है. स्थानीय निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में श्मशान घाट मार्ग की स्थिति नारकीय हो जाती है. इस बाबत उपमुखिया दुलारचंद पासवान ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए 25 वर्षों से मांग की जा रही है. इसको लेकर न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक अधिकारी ने ध्यान दिया है. ग्रामीण रामचंद्र सिंह, किशोर पंडित, राजेश पंडित, विकास सिंह, कामेश्वर पंडित, वीरेंद्र ठाकुर समेत अन्य लोगों ने बरकट्ठा विधायक, जिप सदस्य और अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की है. कहा कि गांव में किसी का निधन होने पर शव को लेकर जाने से हमेशा गिरने का डर बना रहता है. साथ ही इसी मार्ग से गांव के बच्चे प्रतिदिन गैड़ा स्कूल पढ़ने जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण अगर नहीं किया जाता है तो विस चुनाव में किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version