महिलाओं के लिए प्रभावी ढंग से योजना लागू होगी : अन्नपूर्णा

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:03 PM

हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. श्री प्रसाद ने हजारीबाग में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र, स्वरोजगार योजनाएं और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया. उन्होंने पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने और बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस पहल करने का आग्रह किए. केंद्रीय मंत्री अन्नापुर्णा देवी ने आश्वासन दिया कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version