बरकट्ठा.
डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में लोकसभा चुनाव को लेकर विद्यालय परिवार ने जागरूकता अभियान चलाया. बच्चों ने अपने माता-पिता को जागरूक करने के लिए उनसे वोट करने की अपील की. कक्षा नवमी और दसवीं के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. मतदान की महत्ता, माॅक पाेल, वृद्ध और दिव्यांग व्यक्ति के लिए व्यवस्था, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, प्रोक्सी वोट व सामान्य वोट की जानकारी दी. निदेशक आइपी भारती ने कहा पहले मतदान फिर जलपान. अभियान में पूनम कुमारी, अनिल कुमार, मुरलीधर महतो, नुकेश कुमार, रामनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अविशेष कौशल समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है