बरकट्ठा.
बेलकप्पी में आजीविका महिला मंडल की द्वितीय वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बैनर तले किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, मुखिया ललिता देवी, पंसस विकास पांडेय, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय ने किया. अध्यक्षता क्लस्टर अध्यक्ष निलम हेंब्रम व संचालन लेखापाल प्रतिमा पांडेय ने किया. कार्यक्रम में गोरहर, शिलाडीह, बरकट्ठा उत्तरी व बेलकप्पी पंचायत की जेएसएलपीएस की 186 महिला समूह ने भाग लिया. विधायक ने कहा कि जेएसएलपीएस द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सराहनीय है. इससे जुड़कर महिला ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार शुरू कर अपने परिवार का भरन पोषण कर रही हैं. कोर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बताया कि क्लस्टर में चार पंचायत के 17 गांव, 2505 सदस्य और 12 ग्राम संगठन जुड़ा हैं. मौके पर सचिव सोनिका कुमारी, आइपीआरपी सरस्वती देवी, अंजली देवी, प्रकाश कुमार, नारायण प्रसाद समेत बड़ी संख्या में महिला सदस्य शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है