बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति में युवा टीम का गठन
बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की दूसरी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला में प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई.
हजारीबाग.
बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की दूसरी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला में प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से युवा टीम का गठन किया गया. टीम में संरक्षक गुड्डन सोनकर, अध्यक्ष अविनाश निषाद, सचिव छोटू निषाद, सह सचिव संदीप निषाद, बिट्टू निषाद, गणेश निषाद, सुधीर यादव, सत्यम यादव, आशुतोष चौधरी, अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रेम निषाद, पंकज निषाद, रोहित निषाद, मनीष निषाद, प्रकाश निषाद, महासचिव पवन कुमार गुप्ता, अंकित यादव, कार्यकारिणी सदस्य सतीश गुप्ता, सचिन केसरी को नियुक्त किया गया. दुर्गा पूजा को बेहतर बनाने और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि समिति के भविष्य की दिशा तय करने के लिए युवा शक्ति का योगदान अनिवार्य है. युवा टीम से नयी ऊर्जा और सृजनशीलता की उम्मीद है. सचिव दीपनारायण निषाद ने कहा युवा पीढ़ी हमारे सांस्कृतिक धरोहर की ध्वजवाहक हैं. मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, शिवदीप सिंह, नरेश निषाद, दिलीप जायसवाल, पवन रावत खण्डेलवाल, प्रदीप जैन, निशिकांत सिन्हा, बालगोविंद निषाद, गुड्डन सोनकर, दिलीप सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है