Loading election data...

शैक्षणिक भ्रमण पर कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे विद्यार्थी

बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला में प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:25 PM

हजारीबाग.

आइसेक्ट विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र-छात्राओं को कृषि विभाग के डीन डॉ अरविंद कुमार की निगरानी में शैक्षणिक भ्रमण पर कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ गये. विद्यार्थी कृषि कार्यों में ड्रोन तकनीक की बारीकियों से अवगत हुए. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि कृषि विभाग के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण के जरिये जलवायु परिवर्तन, मिट्टी की उपयुक्तता, मौसम का प्रभाव सहित अन्य जानकारियों से अवगत कराया. वरीय वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियां, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की देखभाल से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी. डॉ खेरेवार व शनि कुमार ने नैनो खाद संबंधित जानकारी दी. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कृषि विभाग के एचओडी डॉ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, प्रभात किरण, फरहीन सिद्दीकी, प्रतिभा हेंब्रम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version