ओकनी में श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ शुरू

ओकनी बड़ा शिव मंदिर में सात दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ श्रद्धा और भक्ति के साथ मंगलवार को शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 7:46 PM

हजारीबाग.

ओकनी बड़ा शिव मंदिर में सात दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ श्रद्धा और भक्ति के साथ मंगलवार को शुरू हुआ. ओकनी बड़ा व छोटा शिव मंदिर, देवी मंडप, दक्षिणेश्वर काली, बाबा विश्वनाथ मंदिर, पंचमुखी हनुमान और काली मंदिर में ग्राम देवता का विधि-विधान से पूजन हुआ. महायज्ञ संचालन समिति समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया. दस जुलाई की सुबह ओकनी तालाब में गंगा आरती होगी. महायज्ञ वाराणसी से आये यज्ञाचार्य अभिषेक शास्त्री और उप आचार्य रणधीर शास्त्री करायेंगे. प्रवचनकर्ता देवघर के ज्योति शास्त्री और कथावाचक पंडित दिलीप पांडेय होंगे. कार्यक्रम में सभी ओकनी वासियों का सराहनीय सहयोग है. यज्ञ संपन्न कराने में ओकनी मुहल्ला के युवा, बुजुर्ग, महिला अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version