डीएवी पब्लिक स्कूल, जूनियर विंग में स्पोर्ट्स मीट

डीएवी झारखंड जोन के जूनियर विंग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग जूनियर विंग में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:06 PM

हजारीबाग.

डीएवी झारखंड जोन के जूनियर विंग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग जूनियर विंग में हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि निशिकांत कर ने किया. मुख्य अतिथि निशिकांत कर ने बच्चों को खेलकूद के महत्व पर बल दिया. कहा कि गांधी जी ने भी कहा था कि जिंदगी में सफल होने के लिए मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक तीनों तरह की क्षमता होना जरूरी है. प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जीवन में पसीना बहाना बहुत जरूरी है. छात्रा विधि ने एंकर का दायित्व निभाया. विद्यालय की छात्रा आस्था, अदिति और अनन्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यालय के बच्चों ने योगदान दिया. ज्ञात हो कि डीएवी हजारीबाग, जूनियर विंग को डीएवी स्पोर्ट्स में कलस्टर लेवल के लिए टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और बैडमिंटन की मेजबानी मिली है. मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में अंडर 17 बॉयज बैडमिंटन में डीएवी सीनियर विंग विजेता और डीएवी भरेचनगर उप विजेता, अंडर-17 बैडमिंटन गर्ल्स में डीएवी भरेचनगर विजेता और डीएवी कोडरमा उपविजेता, अंडर 14 गर्ल्स बैडमिंटन में डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी भरेचनगर उपविजेता, अंडर- 14 बैडमिंटन बॉयज में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी भरेचनगर उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर 14 बॉयज में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग उपविजेता, टेबल टेनिस अंडर-14 गर्ल्स में डीएवी सीनियर विंग विजेता और डीएवी जूनियर विंग हजारीबाग उपविजेता, अंडर-17 बॉयज टेबल टेनिस में डीएवी सीनियर विंग हजारीबाग विजेता और डीएवी कोडरमा उपविजेता, बास्केटबॉल में डीएवी सीनियर बिंग हजारीबाग विजेता और डीएवी बरही उपविजेता बना. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय शिक्षक फिरोज अली ने किया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version