अब 15 सितंबर तक करा सकते हैं फसल बीमा
किसान फसल बीमा की तिथि राज्य सरकार ने बढ़ा दी है. अब किसान 15 सितंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं.
हजारीबाग.
किसान फसल बीमा की तिथि राज्य सरकार ने बढ़ा दी है. अब किसान 15 सितंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं. यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि किसान खरीफ फसल की बीमा एक रुपये में किसी भी प्रज्ञा केंद्र से करा सकते हैं. अब तक जिले में 63 हजार 213 किसानों ने फसल बीमा कराया है. समय पर कॉपरेटिव द्वारा किसानों को खाद्य और बीज पैक्स के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है. इस वर्ष समय पर बारिश भी हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के किसी अनहोनी के लिए फसल बीमा कराना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है