विस चुनाव में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं : अध्यक्ष

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सोमवार को परिसदन भवन हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:31 PM

हजारीबाग.

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सोमवार को परिसदन भवन हुई. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने की. विश्वकर्मा समाज के विभिन्न जिलों से प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने विश्वकर्मा समाज को ठगने का काम किया है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं किया जायेगा. समाज के लोग अब कार्यकर्ता बनकर नहीं नेतृत्वकर्ता बनना चाहते हैं. प्रत्येक दो माह में जिला कमेटी की बैठक व प्रखंड कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया. बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डोमन राणा, देवराज शर्मा, संजय कुमार शर्मा, शंकर विश्वकर्मा, संतन शर्मा, दिलीप शर्मा, गुप्तेश्वर शर्मा, देवनाथ राणा, प्रो विनोद शर्मा, नंदलाल शर्मा, हीरामन मिस्त्री, यदु राणा, नुनूलाल विश्वकर्मा, नंदलाल शर्मा, विनोद शर्मा, डोमन शर्मा, गंगाधर शर्मा, सुभाष राणा, जीतन राणा, गणेश राणा, लखन लाल शर्मा, रामलखन राणा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version