21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने गुरुदेव की मूर्ति का किया अनावरण

रवींद्रनाथ टैगोर संस्थान मॉरीशस में रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति का अनावरण मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन जीसीएस ने किया.

मॉरीशस में विश्व रंग-2024 का ऐतिहासिक सांस्कृतिक हुआ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने गुरुदेव की मूर्ति भेंट की

प्रतिनिधि, हजारीबाग

रवींद्रनाथ टैगोर संस्थान मॉरीशस में रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति का अनावरण मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन जीसीएस ने किया. गुरुदेव मूर्ति की स्थापना विश्व रंग के निदेशक व आइसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने भेंट किया. राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन जीसीएस ने कहा कि मॉरीशस में ”विश्व रंग” का होना और गुरुदेव की मूर्ति की स्थापना अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है. भारत और मॉरीशस की एक साझा संस्कृति है. विश्व रंग हमारी साझा संस्कृति को ओर अधिक मजबूती प्रदान करेगा. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा गुरुदेव की चित्रकला प्रदर्शनी का उदघाटन किया. उपप्रधानमंत्री लीला देवी दुकन ने कहा कि भारतीय संस्कृति-वैश्विक मंच ””विश्व रंग”” टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य व कला महोत्सव का भोपाल (भारत) से मॉरीशस की रचनात्मक यात्रा दोनों देशों के साहित्यिक, सांस्कृतिक और भाषा शिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम है. विश्व रंग की अवधारणा पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने विस्तार से प्रकाश डाला. अध्यक्ष महात्मा गांधी संस्थान व रवीन्द्रनाथ टैगोर संस्थान मॉरीशस के इन्द्रदत्त राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन करमलाल मांतादिन (मॉरीशस) ने किया. समारोह का संचालन डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलाधिपति, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय (भारत) और विनय उपाध्याय, निदेशक टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें