हजारीबाग.
नया समाहरणालय के समीप कुलपति आवास के पास देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया. अनावरण जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, हर्ष अजमेरा और अनुपम सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतिमा का निर्माण पूर्व सांसद जयंत सिन्हा के मद से किया गया है. इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व माला पहनाकर इनकी जीवनी को याद किया. जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलकर अपने समाज और देश के विकास कार्यों में भागीदारी निभाना चाहिए. नागरिक मंच ने इस चौराहे को डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक का नामकरण करने की मांग की है. मौके पर ज्ञान प्रकाश, अनिल प्रसाद, प्रो अरविंद सहाय, बॉबी सिन्हा, बप्पी कर्ण, रंजीत सिन्हा, अमर कुमार, रिशु सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है