Loading election data...

अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ का चौथे दिन भी धरना जारी

झारखंड राज्य अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ का चौथे दिन भी धरना जारी रहा. समाहरणालय संवर्ग के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 4:35 PM

हजारीबाग.

झारखंड राज्य अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ का चौथे दिन भी धरना जारी रहा. समाहरणालय संवर्ग के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. हड़ताल में हजारीबाग जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सदर, बरही व जिला के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के कर्मी शामिल हैं. कर्मचारियों की लिपिक के ग्रेड पे को 1900 से बढ़ाकर 2400 ग्रेड पे करना, उच्च वर्गीय लिपिक का ग्रेड पे 4200 प्रधान लिपिक का ग्रेड पे 4600 रूपया करना, कार्यालय अधीक्षक का ग्रेड पे 4800 और प्रशासी अधिकारी का ग्रेड पे 5400 करने की मांग है. उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में अविलंब पद सृजन करने, प्रोन्नति हेतु निर्धारित कालावधि आठ वर्ष से घटाकर 4 वर्ष करने, एमएएसपी की कालावधि 10 वर्षों से घटाकर आठ वर्ष करना, पदनाम में संशोधन करते हुए लिपिक से सहायक करने, सभी कार्यालयों में कार्यालय अधीक्षक का पद स्वीकृत करते हुए कार्यालय अधीक्षक के पद को राजपत्रित पद घोषित करना, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को योग्यता एवं वरीयता के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षित पदों पर समाहरणालय लिपिक पद पर प्रोन्नति करना शामिल है. जयप्रकाश पासवान, राकेश चंद्र सहाय, संतोष कुमार, विनोद पासवान, राकेश कुमार, हरि कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार मेहता, अजय कुमार, महावीर साहु, आशीष ओझा, ओमप्रकाश कुमार, अनिल कुमार, नितेश दे, आशीष रंजन, गीता कुजूर, दिविता कुमारी, छवि कुमारी, इमरान खान, निरंजन लकड़ा, सुधीर कुमार समेत अन्य लोग अपनी मांगो लेकर धरने पर बैठे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version